HomeNational Newsअब रेलवे जनरल टिकट के नियमों में करने जा रहा बदलाव

अब रेलवे जनरल टिकट के नियमों में करने जा रहा बदलाव

नई दिल्ली । ट्रेन से करोड़ों लोग रोज सफर करते हैं। इनमें से कुछ लोग आरक्षित कोचों में सफर करते हैं। तो हीं कुछ लोग जनरल कोचों में। आरक्षित कोचों में सफर के लिए बुकिंग करनी होती है। इनमें थर्ड एसी, सेकेंड एसी, फर्स्ट एसी, एसी चेयर कार, स्लीपर और सेकेंड सिटिंग जैसे कोच होते हैं। वहीं जनरल कोच होता है जिसमें तुरंत टिकट लेकर सफर किया जाता है। लेकिन अब रेलवे ने जनरल टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए नियम बदलने जा रहा है।

कुछ दिनों पहले यात्रियों की बहुत भीड़ होने के चलते नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। इस हादसे में 18 लोगों ने जान चली गई थी। अब इस हादसे की जांच चल रही है, लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि अब जनरल टिकट लेकर सफर करने वालों के लिए रेलवे नियमों में बदलाव करने जा रहा है। कहा जा रहा है कि रेल मंत्रालय अब जनरल टिकट बुकिंग के क्राइटेरिया को बदलने पर विचार कर रहा है। अब जनरल टिकट में ट्रेनों के भी नाम दर्ज किए जा सकते हैं।

बता दें फिलहाल ऐसा नहीं है। अभी जनरल टिकट लेकर कोई बीच में ट्रेन बदल भी सकता है, लेकिन अब ट्रेन का नाम टिकट पर दर्ज होने पर यात्री ट्रेन नहीं बदल पाएंगे। बहुत से लोगों को रेलवे का यह नियम नहीं पता होगा कि रेलवे की ओर से जारी जनरल टिकट वैलेडिटी के साथ आता है। जनरल टिकट लेकर अगर 3 घंटे तक में सफर शुरू नहीं किया गया तो फिर वह टिकट नॉन वैलिड यानी अमान्य हो जाता है। ऐसे में यात्री उस टिकट पर यात्रा नहीं कर सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments