मुंबई । चीन से फैली कोरोना महामारी के बाद अब ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) वायरस सामने आया है। विदेशों में फैल चुका यह वायरस भारत में भी बड़े पैमाने पर फैल रहा है। रविवार और सोमवार को बेंगलुरु से दो, कलकत्ता से एक, गुजरात से एक और चेन्नई से दो मरीज मिले। इसके बाद इस नए वायरस ने महाराष्ट्र में भी दस्तक दे दी है। खबर है कि नागपुर में एचएमपीवी के दो संदिग्ध मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है। मिली जानकारी के मुताबिक नागपुर के मेडिट्रिना में एचएमपीवी वायरस से पीड़ित दो मरीज मिले हैं। इन मरीजों की उम्र 7 और 14 साल है और इनकी हालत फिलहाल अच्छी बताई जा रही है। इस प्रकार अब भारत में एचएमपीवी मरीजों की संख्या 8 तक पहुंच गई है।
– कोरोना जैसे हालात ना हो इसलिए नागपुर कोर्ट में याचिका
नागरिकों को एचएमपीवी बीमारी से बचाने के लिए उपचारात्मक योजना क्या है? यह बात कहते हुए वकील श्रीरंग भंडारकर ने बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच में अर्जी दाखिल की है। यह भी कहा कि कोरोना के समय राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था तैयार नहीं थी, जिसके परिणामस्वरूप हर जगह अराजकता फैल गयी, हजारों नागरिकों की मौत हो गयी। एचएमपीवी के मामले में कोरोना जैसी स्थिति न बने। इसके लिए कोर्ट में इस आवेदन के माध्यम से जनस्वास्थ्य विभाग को विभिन्न दिशा-निर्देश देने की मांग की गयी है।
जिसमें बीमारी पर बारीकी से नजर रखी जाए। एचएमपीवी जांच बढ़ाई जाए, नियमित जागरूकता अभियान चलाए जाएं।स्वास्थ्य प्रणाली को उपचार के लिए सुसज्जित किया जाना चाहिए, एचएमपीवी वायरस का गहराई से अध्ययन किया जाना चाहिए, एंटीवायरल प्लस विकसित किया जाना चाहिए, विभिन्न स्तरों पर टास्क फोर्स की स्थापना की जानी चाहिए। इस अर्जी पर अगले बुधवार को सुनवाई होगी।
क्या हैं एचएमपीवी के लक्षण ?
• सर्दी और खांसी,गला खराब होना, बुखार, सांस लेने में दिक्क्त, सांस की नली में सूजन, निमोनिया जैसी गंभीर श्वसन बीमारी,.
* क्या है एचएमपीवी वायरस का इलाज ?
• खांसते समय मुंह और नाक को ढकें, अपने हाथ नियमित रूप से धोएं, बुखार-खांसी होने पर सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें, पौष्टिक आहार लें, घर के अंदर की हवा को ताज़ा रखें।