HomeNational Newsमाता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाने वाले भक्तों के...

माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाने वाले भक्तों के लिए राहत की खबर

जम्मू । अगर आप श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा का प्लान कर रहें और आपको ट्रेन की टिकट नहीं मिल पा रही है, तो आपके लिए खुशखबरी है। उत्तर रेल्वे ने जम्मू और कटरा जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए, समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। दोनों ट्रेनें, श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए चलेंगी। ये ट्रेनें सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी तथा उधमपुर होते हुए श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।

नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा गतिशक्ति समर स्पेशल ट्रेन (04087/04088), नई दिल्ली से 2 जुलाई को रात 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11.25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी में 3 जुलाई को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से यह शाम साढ़े 6 बजे चलकर अगले दिन सुबह 06.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह पूरी ट्रेन वातानुकूलित होगी वहीं, पुरानी दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा समर स्पेशल ट्रेन (04095/04096), पुरानी दिल्ली से 3 जुलाई को रात 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11.25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 4 जुलाई को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम साढ़े 6 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06.50 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में वानानुकूलित के साथ स्लीपर और जेनरल कोच भी लगाए जाएंगे। इस मौसम में श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए काफी संख्या के लोग यात्रा की योजना बनाते हैं। यात्रियों की संख्या बढऩे से लोगों को ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है। यात्रियों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे कई मौकों पर स्पेशल ट्रेन चलाती है। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी तक समर स्पेशल ट्रेन को चलाने की घोषणा की है, जिससे यात्रा टिकट प्राप्त करने में लोगों को सुविधा ही और सहज-सुखद तरीके से वे अपनी यात्रा को पूरी कर सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments