HomeNational Newsनए साल का जश्न: लाखों की संख्या में शिमला पहुंचे पयर्टक, जाम...

नए साल का जश्न: लाखों की संख्या में शिमला पहुंचे पयर्टक, जाम से मुक्ति के लिए बनाया प्लान

शिमला। पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी हुई है। बीते 10 दिनों में ही शिमला में 1.60 लाख गाड़ियां पहुंची हैं। यह आंकड़ा शिमला के शोघी बैरियर का है। इनमें करीब 60 हजार गाड़ियां बाहरी राज्यों की हैं। क्रिसमस के मौके पर भी बड़ी संख्या में पर्यटकों ने शिमला का रुख किया और रिज मैदान पर ही करीब 40 हजार लोगों ने क्रिसमस मनाया।पर्यटकों की संख्या बढ़ने के बाद शिमला पुलिस के सामने भी व्यवस्था बनाए रखने की बड़ी चुनौती है। शिमला पुलिस ने पूरे शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन के जरिए भी नजर रखी जा रही है। व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक मास्टर कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है। हर सेक्टर में गैजेटेड ऑफिसर को नोडल अधिकारी के तौर पर तैनात किया गया है।

शिमला की पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं। क्रिसमस पर पर्यटकों की भारी भीड़ लगी रही। नए साल के मौके पर इस आमद में 30 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि शिमला शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया है। 87 जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। इसके अलावा अतिरिक्त पार्किंग का भी इंतजाम किया गया है। उन्होंने सभी पर्यटकों से नियमों का पालन करने की अपील की है। संजीव कुमार गांधी ने दावा किया कि ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए शिमला पुलिस का वन मिनट प्लान कारगर साबित हो रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments