HomeNational Newsवॉट्सऐप का नया फीचर लांच, अब वीडियो कॉलिंग के साथ स्क्रीन शेयर...

वॉट्सऐप का नया फीचर लांच, अब वीडियो कॉलिंग के साथ स्क्रीन शेयर भी कर सकेंगे

नई दिल्ली । वॉट्सऐप यूजर अब अपने फोन की स्क्रीन को दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे। वॉट्सऐप का यह फीचर नैविगेशन में टैब्स की नई प्लेसमेंट के साथ रोलआउट हो रहा है। नए फीचर की जानकारी वॉट्सऐप अपडेट्स को ट्रैक करने वाले प्लैटफॉर्म ने देते हुए बताया कि नए फीचर की मदद से यूजर वीडियो कॉल के दौरान फोन की स्क्रीन को शेयर कर सकेंगे।

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस फीचर के लिए डिस्प्ले में नीचे की तरफ दिए गए डेडिकेटेड बटन को देख सकते हैं। यह फीचर अभी वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.23.11.19 के लिए आया है। बीटा टेस्टर इस वर्जन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। वॉट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान अगर आप इस नए फीचर को सेलेक्ट करते हैं, तो आपकी स्क्रीन का कॉन्टेंट रिकॉर्ड होगा और सामने वाले यूजर के साथ शेयर होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर ऐंड्रॉयड के पुराने वर्जन पर शायद सपोर्ट न करे।

कंपनी नए फीचर के साथ यूजर्स को इसका फुल कंट्रोल भी दे रही है। इसकी मदद से यूजर शेयर हो रही स्क्रीन को कभी भी रोक सकते हैं। यूजर्स के लिए यह फीचर तभी ऐक्टिवेट होगा, जब वे अपनी स्क्रीन के कॉन्टेंट को शेयर करने की इजाजत देंगे। यह फीचर बड़े ग्रुप कॉल्स में काम नहीं करेगा। इस फीचर का सही यूज करने के लिए कॉलर और रिसीवर के फोन में लेटेस्ट बीटा वर्जन होना जरूरी है। कंपनी इसका स्टेबल वर्जन बीटा टेस्टिंग के पूरा होने के बाद रोलआउट करना शुरू देगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments