HomeHaryana Newsसफाई व्यवस्था में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त - शिक्षा मंत्री 

सफाई व्यवस्था में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त – शिक्षा मंत्री 

चंडीगढ़- हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री  कंवर पाल ने जगाधरी में अधिकारियों को शहर में किए जा रहे सफाई कार्यों का समय-समय पर जायजा लेने के निर्देश देते हुए कहा सफ़ाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कंवरपाल ने यह निर्देश जगाधरी अपने कार्यालय में जगाधरी नगर निगम के सेनिटेशन ब्रांच की बैठक के दौरान दिए।स्कूल शिक्षा मंत्री ने सेनिटेशन ब्रांच के अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर चर्चा की। इस दौरान डोर टू डोर कूड़ा उठान, वार्ड में नियमित रूप से टिप्परों के आगमन, फॉगिंग, आवारा पशुओं, शहर के चौकों व सडक़ों के सौंदर्यकरण, नालों की सफाई व बाजारों की नियमित सफाई को लेकर चर्चा की गई।

उन्होंने सभी सुपरवाइर्ज व चालकों से वार्डो में किए जा रहे सफाई कार्यों की अपडेट ली और हर वार्ड की हर कॉलोनी से नियमित कचरा उठान के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी सुपरवाइजर अपने क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों की नियमित हाजरी दर्ज करें और अपने क्षेत्र को साफ व सुथरा बनाए। बाजारों व गलियों की बेहतर सफाई करें। अधिकारी अपने क्षेत्र में नियमित दौरा करें। कार्य में लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करें।

उन्होंने सेनिटेशन ब्रांच के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने क्षेत्र के सभी वार्डों की सभी कॉलोनियों में नियमित सफाई कराए। नालों व नालियों की सफाई के बाद निकले कचरे का उठान करें। डोर टू डोर कचरा उठान के हर कॉलोनी के हर घर से कचरा लेना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इसमे लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों की जवाबदेही भी निश्चित की। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही पूरे शहर का दौरा भी करेंगे और पूरी व्यवस्थाओं को चेक करेंगे। उस दौरान अगर खामियां पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनता की समस्याओं को समझ कर जल्द से जल्द पूरे शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त की जाए।शहर स्वच्छ और सुंदर बने और जनता को साफ सुथरा माहौल मिले इस दिशा में प्रदेश सरकार बेहतर प्रयास कर रही है। नगर निगम भी इस दिशा में काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि शहरवासियों को भी शहर सुंदर व स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। शहर को साफ व स्वच्छ रखना केवल सफाई कर्मचारियों का ही कर्तव्य नहीं, हमारा भी दायित्व है। शहर को सुंदर बनाने में सभी शहरवासियों को भागीदारी निभानी चाहिए। सभी के सहयोग और भागीदारी से एक स्वच्छ माहौल बनेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments