HomeUP Newsनीट यूजी-पीजी को खत्म कर पुरानी व्यवस्था से हो परीक्षा : मायावती

नीट यूजी-पीजी को खत्म कर पुरानी व्यवस्था से हो परीक्षा : मायावती

लखनऊ। बसपा की सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने नीट यूजी-पीजी परीक्षा को खत्म कर इसकी जगह फिर से पुरानी व्यवस्था बहाल करने की बात कही है। कई राज्य सरकारों ने भी इस तरह की मांग की है। मायावती ने अपने एक्स पर पोस्ट में लिखा- नीट-यूजी मेडिकल परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर स्वाभाविक तौर पर सड़क से लेकर संसद तक यह मामला गर्माया रहा। अब नतीजा चाहे जो भी हो, लेकिन लाखों परीक्षार्थियों व उनके परिवार को इसे लेकर हुई मानसिक पीड़ा हमेशा सताएगी।

उन्होंने आगे लिखा कि केंद्रीय मेडिकल की इतनी अहम परीक्षा सही कराने के मामले में देश को आश्वस्त कर पाने में अभी तक विफल है जो समस्या को और गंभीर बना रहा है। अतः केन्द्रीयकृत मेडिकल नीट यूजी-पीजी परीक्षा को खत्म कर इसकी जगह फिर से पुरानी व्यवस्था बहाल करे, जैसा कि कई राज्य सरकारों ने मांग की है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में यूजी 2024 को लेकर दायर हुई याचिकाओं की सुनवाई हुई। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ ने इसकी सुनवाई की। पीठ ने दायर 40 से ज्यादा याचिकाओं की सुनवाई की और कई बिंदुओं पर चर्चा की। पीठ ने अपना फैसला सुनाया और परीक्षा को दोबारा कराने से इनकार कर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments