चंडीगढ़ – टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा दुनिया के नंबर एक जेवेलिन थ्रोअर बनने वाले देश के पहले एथलीट बन गए हैं। विश्व एथलेटिक्स की ओर से जारी वरीयता क्रम में नीरज को 1455 अंकों के साथ नंबर एक की रैकिंग दी गई है। चोपड़ा 30 अगस्त, 2022 से दूसरे स्थान पर थे पर इस सप्ताह उन्होंने विश्व चैंपियन पीटर्स को पछाड़ दिया। वहीं चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च 1410 अंकों के साथ ही तीसरे, जर्मनी के जूलियन वेबर 1385 अंकों के साथ चौथे और पाकिस्तान के अरशद नदीम 1306 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
नंबर 1 रैंकिंग से नीरज का मनोबल आने वाले मुकाबलों के लिए बढ़ेगा। उन्हें अगली बार 4 जून को नीदरलैंड में होने वाले एफबीके खेलों 2023 में भाग लेना है। इसके अलावा वह 13 जून को फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी गेम्स 2023 में भी खेलेंगे। इस भारतीय खिलाड़ी को सितंबर से ही शानदार प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग में शीर्ष स्थान मिला है। नीरज ने ज्यूरिख में डायमंड लीग 2022 फाइनल जीता था। वह प्रतिष्ठित डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने हैं।
वह ज्यूरिख में जीत के बाद से ही चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे। चोट के बाद वापसी करते हुए उन्होंने इस साल 5 मई को सीजन-ओपनिंग दोहा डायमंड लीग में वापसी की और 88.67 मीटर की थ्रो के साथ पहले स्थान पर रहे। दोहा बैठक में एंडरसन पीटर्स 85.88 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। चोपड़ा ने शीर्ष पर पहुंचने के साथ ह अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक से पहले शानदार फॉर्म में वापसी की है। विश्व के 15वें नंबर के रोहित यादव और दुनिया के 17वें नंबर के डीपी मनु शीर्ष 20 में शामिल अन्य भारतीय भालाफेंक खिलाड़ी हैं।
सीएम ने दी बधाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जैवलिन-थ्रो रैंकिंग में विश्व के नंबर वन खिलाड़ी बनने पर ओलंपियन नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने नीरज द्वारा यह इतिहास रचने पर ट्वीट करते हुए लिखा है म्हारे छोरे की उपलब्धियों का सफर अविराम जारी है।हरियाणा की माटी के लाल, देश के रिकॉर्डवीर व स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा को विश्व का नंबर 1 जैवलिन थ्रोअर बनने पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।आप इसी प्रकार इतिहास रचते हुए देश-प्रदेश का नाम रोशन करते रहें, ऐसा मेरा आशीर्वाद है।