HomeHaryana News महाराष्ट्र में एनडीए को मिलेगा भारी बहुमत: हरियाणा के सीएम नायब सैनी...

 महाराष्ट्र में एनडीए को मिलेगा भारी बहुमत: हरियाणा के सीएम नायब सैनी का दावा

मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा 2024 के प्रचार में जुटे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा करते हुए मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा में जलेबी भी बांटी जाएगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ चलने का मन बना लिया है, महाराष्ट्र के अंदर दूसरी बार भारी बहुमत के साथ डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है। पीएम मोदी ने गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों और हर वर्ग के लिए मजबूती से काम किया है।

उसका परिणाम है कि महाराष्ट्र में भी विकास की नई ऊंचाइयों को छूते पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित महाराष्ट्र के लिए राज्य के लोग 23 नवंबर को भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने बंटेंगे तो कटेंगे को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। कांग्रेस जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति करती है। वोट जिहाद के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी सरकार बिना भेदभाव के काम करती है, चाहे हिंदू हो या मुस्लिम। दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री होते थे, वह मंच से बोलते थे कि इस देश के संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है। हमारे पीएम मोदी एक बात बोलते है कि इस देश के संसाधनों के ऊपर सबसे पहला अधिकार गरीबों का है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments