HomeNational News अजीत पवार के नेतृत्व वाली NCP के साथ नवाब मलिक ने रहने...

 अजीत पवार के नेतृत्व वाली NCP के साथ नवाब मलिक ने रहने के दिए स्पष्ट संकेत

मुंबई। डेढ साल तक जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आये महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपनी राजनीतिक भूमिका को स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ रहने के स्पष्ट संकेत दिए हैं। दरअसल एनसीपी के वरिष्ठ नेता रहे नवाब मलिक ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना वाली पोस्ट शेयर करते हुए अपने नाम व फोटो के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अधिकृत चुनावी चिन्ह घड़ी दिखाया है। उनके इस पोस्ट से ये साफ हो गया कि है मलिक आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति में किसके साथ रहेंगे।

दरअसल, नवाब मलिक पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र की राजनीति में काफी सक्रिय दिखाई देने लगे हैं। यही वजह है कि उनकी भूमिका को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा चरम पर है. मालूम हो कि उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वह कोर्ट से जमानत पर हैं। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने एनसीपी अजीत पवार गुट के साथ राजनीति करने के संकेत दिए हैं। उनका ये बयान सामने आने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पोस्ट पर अजित पवार को पत्र लिखकर नवाब मलिक को पार्टी में शामिल करने पर नाराजगी जताई थी। इसके जवाब में अजीत पवार ने कहा था कि इस मसले पर फैसला नवाब मलिक को करना है। आपको बता दें कि 20 अगस्त को अजित पवार की जन सम्मान यात्रा मुंबई में नवाब मलिक के विधानसभा क्षेत्र अनुशक्ति नगर से भी गुजरेगी। देखने वाली बात ये होगी कि क्या उस दिन अजित पवार के साथ नवाब मलिक भी साथ में होंगे ?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments