HomeNational Newsवाशिंगटन एयरपोर्ट पर राष्ट्रगान बजता रहा और भीगते रहे पीएम मोदी

वाशिंगटन एयरपोर्ट पर राष्ट्रगान बजता रहा और भीगते रहे पीएम मोदी

नई दिल्ली । अमेरिका के राजकीय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी को उस समय बा‎रिश का सामना करना पड़ा जब राष्ट्रगान बजने लगा। दरअसल पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी पहुंचे तो जोरदार बारिश होने लगी। ज्वाइंट बेस एंड्रयूज हवाई अड्डे पर बारिश और तेज हवाओं के बीच पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया। स्वागत के बीच भारत का राष्ट्रगान बजाया गया। इस दौरान ऐसा कुछ हुआ जिसको लेकर पीएम मोदी की तारीफ हो रही है।

दरअसल, हवाई अड्डे पर मोदी पहुंचे तो औपचारिक स्वागत करने के दौरान दोनों देशों के राष्ट्रगान भी बजाए गए। राष्ट्रगान जब बज रहा था, तब जोरदार बारिश हो रही थी। राष्ट्रगान के सम्मान में एयरपोर्ट पर मौजूद सभी लोग सावधान की मुद्रा में खड़े हुए थे। इस दौरान पीएम मोदी भी वही खड़े रहे। बारिश में मोदी भीगते रहे, लेकिन राष्ट्रगान के सम्मान में वह खड़े रहे। इसके बाद पीएम जब वाशिंगटन डीसी पहुंचे तो उन्होंने कहा कि भारतीय समुदाय की गर्मजोशी और इंद्र देवता की कृपा से यह दौरा और विशेष हो गया है।

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने योग को सही मायने में विश्वव्यापी तथा ‘कॉपीराइट और पेटेंट’ से मुक्त बताया। मोदी ने कहा, मैं आप सब को देखकर खुश हूं। मैं यहां आने के लिए आप सभी का आभार जताता हूं। योग भारत से आया है और यह एक बहुत पुरानी परंपरा है। योग किसी भी उम्र की महिला या पुरुष द्वारा और तंदुरुस्ती के किसी भी किया जा सकता है। इसको कहीं भी ले जाया जा सकता है और यह सही मायने में विश्वव्यापी है। इस तरह से पीएम मोदी की चर्चा हो रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments