करनाल,(रविन्द्र मलिक) : गांव नरूखेड़ी लाडो धाम के पास ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर करवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार गांव बसताडा निवासी अमनदीप (24) गांधी नगर अपने नाना नानी के पास आया हुआ था। रविवार रात करीब 12 बजे अमनदीप अपने नाना सेवाराम व नानी राजकली को बाइक पर बैठाकर जुंडला से करनाल आ रहा था।
जैसे ही वह गांव नरूखेड़ी लाडो धाम के पास पहुंचे तो एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अमनदीप और नानी राजकली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नाना गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने अमनदीप और नानी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की करवाई शुरू कर दी। शव परीक्षण के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद परिवार व रिश्तेदारों में मातम पसर गया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है।