HomeNational Newsमुख्तार अंसारी के बेटे उमर को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका

नई दिल्ली। माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट उमर को राहत देने से इनकार कर दिया है। उमर अंसारी ने लखनऊ के जियामऊ में जमीन हड़पने के मामले में दर्ज मुकदमा को रद्द करने की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मगर सुप्रीम कोर्ट ने माफिया मुख्तार के बेटे उमर अंसारी के मामले पर सुनवाई से इनकार कर दिया। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट से भी उमर अंसारी को राहत नही मिली थी। उमर अंसारी फिलहाल फरार चल रहा है।

ये पूरा मामला लखनऊ के जियामऊ में जमीन को अवैध तरीके से हथियाने का है। इस केस में मुख्तार और उसके दोनों बेटे उमर और अब्बास अंसारी आरोपी हैं। राज्य पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक उमर के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इसमें चार मामले मऊ के अलग-अलग थानों में और एक-एक गाजीपुर और लखनऊ जिलों में दर्ज हैं। छह मामलों में से चार आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े हैं, जबकि एक-एक धोखाधड़ी और अभद्र भाषा का है। उत्तर प्रदेश पुलिस गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की पत्नी और उसके छोटे बेटे उमर के खिलाफ दर्ज अलग-अलग मामलों में उनका पता लगाने के लिए छापेमारी कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments