मुंबई । पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। जैसे-जैसे बाजार गिर रहा था ये देखा गया कि ज्यादातर कंपनियों के मार्केट कैप पर भी असर पड़ा। शुक्रवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। उस समय, पिछले सप्ताह में सबसे अधिक मार्केट कैप वाली 10 कंपनियों में से छह को नुकसान हुआ। इन कंपनियों की वैल्यू 1,02,280.51 करोड़ रुपये घट गई. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान मुंकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 405.21 अंक या 0.63 प्रतिशत नीचे था। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिवर्सिटी, आईटीसी, इंफोसिस और एसबीआई को गिरावट का सामना करना पड़ा। इन कंपनियों को घाटा उठाना पड़ा।
इन कंपनियों को हुआ फायदा – वहीं दूसरी ओर टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू बढ़ी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 40,695.15 करोड़ रुपये घट गया है। फिलहाल यह 17,01,720.32 करोड़ है। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 17,222.5 करोड़ रुपये घटकर 6,20,797.26 करोड़ रुपये हो गया है।
एसबीआई को भी हुआ भारी नुकसान – एसबीआई के मार्केट कैप में भी 14,814.86 करोड़ रुपये की गिरावट आई। यह 4,95,048.22 करोड़ रुपये रहा। दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक पिछले सप्ताह मुनाफे में रहा। बैंक का मार्केट कैप 23,525.6 करोड़ रुपये बढ़ गया। इसका मार्केट कैप 9,18,984.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।