चंडीगढ़ : पंजाब के युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पंजाब भवन, चंडीगढ़ में एक प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर 30 ग्रेजुएट्स को राज्य सभा सांसद डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी, जो कि सन फाउंडेशन के चेयरमैन भी हैं, ने रोजगार सृजन मंत्री अमन अरोड़ा के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किए। यह वह ग्रेजुएट्स हैं, जिन्होंने बैंकिंग, फाइनेंसियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (बीएफएसआई) सेक्टर स्किल कोर्स पूरा करने के बाद विभिन्न बैंकों में सफलतापूर्वक नौकरी पा ली है।
डॉ. साहनी ने बताया कि इन छात्रों को आईएफएम फिनकोच के सहयोग से सन फाउंडेशन द्वारा फंडेड स्किल डेवेलपमेंट प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षित किया गया था और इन्होंने एक्सिस बैंक, यस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और स्टार हेल्थ इंश्योरेंस जैसे प्रतिष्ठित संगठनों में प्लेसमेंट हासिल किया है।डॉ. साहनी ने कहा कि वे पंजाब में अपने विभिन्न विश्व स्तरीय कौशल केंद्रों में औपचारिक रूप से बीएफएसआई स्किल डेवेलपमेंट प्रोग्राम शुरू कर रहे हैं और पंजाब के 500 से अधिक युवाओं को रोजगार देने के लिए विभिन्न बैंकों से आदेश प्राप्त कर चुके हैं।
उन्होंने पंजाब के युवाओं से अपील की कि वे इस निःशुल्क कार्यक्रम में आकर अपना नामांकन करवा सकते हैं और विभिन्न बैंकों में नौकरी पा सकते हैं। इस अवसर पर पंजाब के रोजगार सृजन मंत्री अमन अरोड़ा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रोग्राम पंजाब के युवाओं के लिए अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है। मैं हमारे युवाओं के उत्थान और स्किल डेवेलपमेंट के इस सराहनीय प्रयास के लिए छात्रों और सन फाउंडेशन को बधाई देता हूं।”