मुंबई । इस साल मुंबई में मानसून शुरू होते ही त्राहि-त्राहि मची हुई है। आलम यह है कि अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को हुई बारिश में कहीं इमारत गिरी, कहीं पेड़ गिरे, जगह-जगह पानी भरा, ट्रैफिक स्लो हुआ। जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया। फिलहाल मुंबई और इसके आसपास में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को खास बारिश नहीं हुई है। लेकिन अब तक हुई बरसात में मनपा द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक जो 10 लोगों की मौत हुई है उनमें से पेड़ गिरने से भायखला में 1, मालाड में 1, गोरेगांव में 1 शख्स की मौत हुई है।
जबकि इमारत गिरने से घाटकोपर और विलेपार्ले में 2-2 लोगों की मौत हुई है। नाले सफाई के दौरान गोवंडी में 2 और कांदिवली में 1 शख्स की मौत हो चुकी है। यानि मुंबई में पेड़ गिरने से कुल 3 लोगों की मौत हुई और इमारत ढहने की वजह से 4 लोगों को मौत हो चुकी है। वहीं नाले सफाई के दौरान 3 मजदूरों की मौत हुई है। इस तरह से मुंबई में मानसून ने आते ही 10 लोगों की जानें ले ली हैं। बुधवार की बारिश में ही 2 लोगों की मौत हुई और 1 की हालत गंभीर है। मालाड की कौशल देवी (38) और गोरेगांव में लॉण्ड्री चलाने वाले प्रेम लाल निर्मल (30) की मौत बुधवार को पेड़ गिरने से हुई। जबकि एक ऑटोरिक्शा चालक पेड़ गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया।