HomePunjabमोहाली हादसा:अब तक 2 शव बरामद, NDRF,सेना और नागरिक प्रशासन मिलकर बचाव...

मोहाली हादसा:अब तक 2 शव बरामद, NDRF,सेना और नागरिक प्रशासन मिलकर बचाव अभियान में जुटे

चंडीगढ़ । पंजाब के मोहाली जिले में सोहाना इलाके में शनिवार को बेसमेंट की खुदाई के दौरान तीन मंजिला इमारत ढह गई। इस वारदात में अभी भी कई लोग फंसे होने की संभावना है। अब तक रेस्क्यू अभियान जारी है ताकि सभी को बचाया जा सके। अभी तक दो शव भी बरामद किए गए हैं। मोहाली जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि नेशनल डिसास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ), सेना और नागरिक प्रशासन सभी मिलकर बचाव अभियान में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, हालांकि वे फरार हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई लेने में जुटे हैं और बिल्डिंग को खाली करने का काम जारी है। बिल्डिंग से एक महिला को बाहर निकाला गया है, लेकिन उसकी हालत की स्थिति की सही जानकारी नहीं है। बचाव कार्य के तहत कई उत्खनन मशीनों को मलबा हटाने में लगाया जा रहा है। मोहाली के एसएसपी ने बताया कि ऑपरेशन जारी है और जाँच के लिए टीमें मौके पर हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस घटना पर एक ट्वीट करके एक दुखद तस्वीर शेयर की है।

उन्होंने प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और जनहानि के खिलाफ कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि बचाव कार्य में विभिन्न एजेंसियों की मदद ली जा रही है। इस हादसे के मामले में कारणों की जांच शुरू की जा रही है ताकि इस त्रासदी के पीछे की सच्चाई सामने आ सके। जरूरी है कि हम सभी मेहनत करें ताकि इस दुर्घटना को दोहराने से बचा जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments