HomeNational Newsउज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए LPG कनेक्शन देगी मोदी सरकार

उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए LPG कनेक्शन देगी मोदी सरकार

नई दिल्ली । मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन देने के लिए अनुदान जारी करने की मंजूरी दी। कैबिनेट बैठक में उज्ज्वला स्कीम में नए एलपीजी कनेक्शन को मंजूरी दे दी गई। स्कीम के तहत 1,650 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूर हुई है। बता दें कि मोदी सरकार ने इससे पहली कैबिनेट बैठक में 33 करोड़ ग्राहकों के रसोई गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये तक घटा दिए थे। वहीं, उज्जवला स्कीम के तहत ग्राहकों को 400 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ता मिल रहा है। अब 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देने को मंजूरी दे दी गई है।

उज्जावला योजना की शुरुआत साल 2016 में हुई थी और देश की गरीब महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने के लिए इसकी शुरुआत हुई। वर्तमान में योजना के साथ करीब 10 करोड़ परिवारों को जोड़ा जा चुका है। बता दें कि वर्तमान में उज्‍ज्‍वला के लाभार्थियों को 200 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इस तरह, योजना पर मिलने वाली कुल छूट बढ़कर 400 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

उज्‍ज्‍वला योजना के तहत सस्‍ते सिलेंडर का फायदा सिर्फ उन्हीं को मिलता है, जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं। उज्‍ज्‍वला योजना के तहत रजिस्‍ट्रेशन कराने के लिए लाभार्थियों को अपना राशन कार्ड भी अपलोड करना पड़ता है। बीपीएल कार्ड इसतरह के परिवारों को ही मिलता है, जो गरीबी रेखा के नीचे हैं। भारत का ऐसा परिवार जिसकी सालाना इनकम 27 हजार रुपये से कम होती है, उन्हें गरीबी रेखा के नीचे रहने वाला कार्ड जारी किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments