HomeNational News मोदी सरकार ने युवाओं को 58 फीसदी ज्यादा नौकरियां दी-स्मृति ईरानी

 मोदी सरकार ने युवाओं को 58 फीसदी ज्यादा नौकरियां दी-स्मृति ईरानी

 लखनऊ । केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने कहा कि पिछली सरकार की तुलना में मोदी सरकार ने युवाओं को 58 फीसदी ज्यादा नौकरियां दी है। अब तक आठ लाख 80 हजार से ज्यादा नौकरियां युवाओं को मिली है। उन्होंने कहा कि अगर रोजगार मिलने के बाद करियर में वृद्धि करनी है तो हर क्षेत्र के बारे में जानकारी रखनी होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारी अपने ग्राहकों की लोन एप्लीकेशन को सिर्फ एक कागज का टुकड़ा न समझे। मध्यम वर्ग के लिए लोन का आवेदन स्वीकृत या अस्वीकृत होना, सपने के पूरे होने या टूट जाने जैसा होता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए लगभग 70,000 नवनियुक्त सदस्यों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर भर्ती हुए सदस्यों को संबोधित भी किया। रोजगार मेले का आयोजन देश भर में 43 स्थानों पर किया गया। यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित रोजगार मेले को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने कहा कि नौकरियों के माध्यम से सेवा का मौका मिलना महत्वपूर्ण है, सेवा किस जगह से की जाए यह महत्वपूर्ण नहीं है। उन्होंने कहा कि आज भारत में निजी और सरकारी सेक्टर दोनों ही जगह नौकरियों के लगातार नए मौके मिल रहे हैं।

बड़ी संख्या में युवा स्वरोजगार के लिए भी आगे आ रहे हैं। बिना बंथक के बैंक से लोन दिलाने वाली मुद्रा योजना ने करोड़ों उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के तहत सरकार 40 करोड़ लोन दे चुकी है. जिसमें से 27 करोड़ मुद्रा लोन महिलाओं को दिए गए हैं। युवाओं की मदद की है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत लोगों तक पानी पहुंचाने के लिए सरकार ने चार लाख करोड़ रुपए खर्च किए है। स्टैंड अप इंडिया के अंतर्गत 40 हजार करोड़ रुपए केवल महिला और अनुसूचित जनजाति के लोगों को मोदी सरकार के द्वारा दिए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रोजगार पाने वाला एक व्यक्ति हजारों लोगों की जिंदगी बदल सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments