HomeNational News केंद्र की मोदी सरकार राज्यों के साथ कर रही पक्षपात - खड़गे...

 केंद्र की मोदी सरकार राज्यों के साथ कर रही पक्षपात – खड़गे का आरोप

वायनाड । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रियंका गांधी वाड्रा के समर्थन में वायनाड के नीलांबुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। खड़गे ने रैली में केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए, विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गैर-भाजपा शासित राज्यों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। खड़गे ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर केरल में सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, भाजपा और आरएसएस ने हमारे देश की एकता को तोड़ने की कोशिश की है। वे जाति और धर्म के आधार पर समाज को बांटना चाहते हैं, लेकिन वायनाड की जनता उन योजनाओं को सफल नहीं होने देगी।

उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा को समर्थन देने की अपील की और कहा कि राहुल और प्रियंका हमेशा अपने लोगों के साथ खड़े रहते हैं, चाहे स्थिति कैसी भी हो। खड़गे ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा ही गैर-भाजपा शासित राज्यों के साथ भेदभाव किया है। वायनाड में आई तबाही के बावजूद उन्होंने कोई मदद नहीं की, जबकि विनाशकारी भूस्खलन के बाद उन्होंने मदद देने का वादा किया था। यह वादा झूठा साबित हुआ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब केरल सरकार ने आपदा राहत के लिए 2,000 करोड़ रुपये का पैकेज पेश किया, तो केंद्र सरकार ने सिर्फ 291 करोड़ रुपये की राशि मंजूरी दी। इसके विपरीत, भाजपा शासित राज्यों को केंद्रीय सहायता का एक बड़ा हिस्सा मिला।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments