HomeHaryana Newsचिकित्सा सेवा मानव जीवन में सबसे पावन कार्य : बंडारू दत्तात्रेय

चिकित्सा सेवा मानव जीवन में सबसे पावन कार्य : बंडारू दत्तात्रेय

चंडीगढ़ । हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि स्वच्छ मन और स्वस्थ शरीर में परमात्मा का वास होता है और चिकित्सकों को भगवान का दर्जा दिया गया है,ऐसे में एक अच्छे चिकित्सा संस्थान के रूप में बाढ़सा कैंसर संस्थान देश ही नहीं बल्कि विदेशों में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। राज्यपाल बुधवार को बाढसा स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान( एम्स) के ऑडिटोरियम में डॉक्टर व फैकल्टी मेंबर्स से संवाद कर रहे थे।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ बतौर विशिष्ठï अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एम्स के निदेशक के श्रीनिवास,संस्थान निदेशक डा आलोक ठक्कर ने मुख्य मेहमानों का स्वागत करते हुए संस्थान की गतिविधियों पर बारीकी से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि पहले कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए विदेशों में जाना पडता था,लेकिन दो हजार करोड़ रुपये से अधिक रुपये की लागत से तैयार इस संस्थान में अब आधुनिक उपकरणों के जरिए कैंसर की गंभीर बीमारियों का उपचार हो रहा है।

राज्यपाल ने कहा कि चिकित्सा सेवा केवल एक कार्य क्षेत्र या व्यवसाय नहीं है बल्कि स्वास्थ्य कर्मी एवं चिकित्सक बेहतरीन ढंग से अपना फर्ज निभा रहे हैं। सबसे अच्छा डॉक्टर वही होता है जिस डॉक्टर पर मरीज का पूर्णता विश्वास हो। एक अच्छे डॉक्टर में धैर्य , समर्पण और सद्भाव का होना बहुत ही जरूरी है जिससे वह मरीज का भरोसा जीत सकता है और उसको अच्छी चिकित्सा देकर स्वस्थ कर सकता है।माननीय राज्यपाल ने राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का जिक्र करते हुए कहा कि देश के लिए गौरव की बात है कि एनसीआई -एम्स 16 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर और आधुनिक रोबोट द्वारा सर्जरी प्रक्रिया शुरू करने के लिए कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि हमें निरंतर अपनी मातृभूमि अपने देश के लिए कार्य करना चाहिए जिससे हमारा देश तरक्की कर सके और देशवासियों का जीवन स्तर ऊपर उठ सके। उन्होंने केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा अंतिम व्यक्ति के कल्याण के चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी प्रशंसा की। इससे पहले राज्यपाल ने एम्स में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, प्रो सुषमा भटनागर,डॉ शीतल,,सीईओ जिला परिषद डा सुभिता ढाका,एसडीएम बादली विशाल कुमार के अलावा आनंद सागर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments