HomeUP Newsबहुचर्चित ताज कॉरिडोर घोटाला मामले बढ़ सकती हैं मायावती की मुश्किलें

बहुचर्चित ताज कॉरिडोर घोटाला मामले बढ़ सकती हैं मायावती की मुश्किलें

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में बहुचर्चित ताज कॉरिडोर घोटाला मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती और एनपीसीसी के पूर्व एजीएम की मुश्किलें बढऩे वाली है। 175 करोड़ की कॉरिडोर परियोजना घोटाले में सीबीआई को नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड के सेवानिवृत्त एजीएम महेन्द्र शर्मा के खिलाफ 20 साल बाद पहली बार अभियोजन की मंजूरी मिल गई है। शर्मा के खिलाफ अभियोजन को पत्रावली में शामिल किया गया है। अब इस मामले में शर्मा पर केस चलेगा।

बता दें कि, सीबीआई की विशेष कोर्ट ने सीएमडी रजनीकांत अग्रवाल को गवाह बनाने का निर्देश दिया है। मामले में सीबीआई 22 मई को सुनवाई करेगी और कोर्ट ने सुनवाई के दौरान विवेचक और पैरवी अधिकारियों को भी रहने के आदेश दिए है। इससे पहले भी पैरवी अधिकारी अमित कुमार ने शर्मा के खिलाफ अभियोजन स्वीकृत की मूल प्रति के साथ कोर्ट में अर्जी दी थी। सीबीआई ने 15 फरवरी 2007 को तत्कालीन सीएम, पर्यावरण मंत्री नसीमुद्दीन सिद्क्की, तत्कालीन सचिव पर्यावरण आरके शर्मा, अनुसचिव राजेन्द्र प्रसाद,महेंद्र शर्मा पर 17 करोड़ की धन राशि हासिल कर के पद का दुरप्रयोग करने और प्राइवेट पार्टी से अनुचित लाभ लेने के आरोपों पर चार्जशीट दायर की थी। घोटाले में सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, पूर्व मंत्री सिद्दीकी व प्रदेश सरकार के अधिकारियों सहित 11 लोगों को आरोपित बनाया था।

आरोप लगा था कि पर्यावरण मंत्रालय की हरी झंडी मिलने से पहले ही इस कॉरिडोर के लिए 17 करोड़ रुपए जारी कर दिया गया था। तब सुप्रीम कोर्ट ने 2003 में कॉरिडोर की पड़ताल करने के लिए आदेश दिया था। जिसके बाद सीबीआई ने इस मामले में 2007 में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। तब मायावती के साथ सिद्दीकी पर गंभीर आरोप लगे थे। लेकिन मायावती के मुख्यमंत्री बनते ही इस केस को चलाने की इजाजत देने से मना कर दिया गया था। इसके बाद सीबीआई कोर्ट में चल रही जांच रुक गई थी। मगर अब फिर इस मामले में सीबीआई एक्शन में आ गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments