HomeHaryana Newsदेश को एक सूत्र में पिरोने का काम करता है मन की...

देश को एक सूत्र में पिरोने का काम करता है मन की बात कार्यक्रम- मुख्यमंत्री

चंडीगढ़  – विविधता में एकता भारत देश की पहचान बन चुके प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आज 100वां एपिसोड हरियाणा के लिए विशेष रूप से खास रहा, जब प्रधानमंत्री ने हरियाणा के दो नागरिकों के प्रयासों का विशेष रूप से उल्लेख किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने आज आम जन के साथ मिलकर पंचकूला में सामूहिक रूप से 100वां एपिसोड सुना। मन की बात कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मन की बात कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को चरितार्थ करता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने तकनीक का उपयोग करते हुए एक स्थान से ही पूरे भारतवर्ष के नागरिकों को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से संबोधित करके देशवासियों को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया है और लोगों को नई दिशा दी है।

उन्होंने कहा कि 3 अक्टूबर 2014 से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम से भारतवर्ष के नागरिकों को राष्ट्रीय मुद्दों पर संबोधित करते आ रहे हैं। जब इस कार्यक्रम को शुरुआत हुई थी तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि इस कार्यक्रम का स्वरूप क्या होगा और यह इतना लोकप्रिय बनेगा। पिछले साढ़े 8 साल से जिस प्रकार भारत के नागरिकों ने इस कार्यक्रम को सुना है और इसे इतना पसंद किया है, यह एक विश्व रिकॉर्ड बन गया है। मनोहर लाल ने लोगों का आह्वान किया कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जो भी नई दिशा समाज को दिखाते हैं, उस पर सभी लोगों को अमल करना चाहिए और अपने आस पास के लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए।

100वें एपिसोड में हरियाणा के दो नागरिकों का जिक्र होना हमारे लिए गर्व की बात – मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के एपिसोड में प्रधानमंत्री ने जींद जिले के बीबीपुर गांव के रहने वाले सुनील जागलान और चरखी दादरी के प्रदीप सांगवान का जिक्र किया, यह हमारे लिए गर्व की बात है। प्रधानमंत्री ने दोनों नागरिकों के प्रयासों को सराहा, उससे न केवल हरियाणा बल्कि अन्य प्रांतों के लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।

सरकार का काम विकास कार्यों के अलावा जन जागृति के लिए कार्य करना भी होता है – मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का काम केवल विकास कार्यों तक ही सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि जन जागृति के लिए भी सरकार को काम करना चाहिए। इसी दिशा को लेकर यह मन की बात कार्यक्रम चला है और हर एपिसोड से नागरिकों को कुछ नया करने की प्रेरणा मिली है।मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में हरियाणा में की गई नई पहलों का कई बार जिक्र किया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, भिवानी जिले के दुल्हेड़ी गांव के युवकों द्वारा गांव को स्वच्छ बनाने और शहरों में भी नवयुवकों द्वारा इसी प्रकार प्रेरणा लेते हुए स्वच्छता अभियान चलाने, बाढ़सा में एम्स में एक संस्था द्वारा बनाई गई सराय इत्यादि के बारे में प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में उल्लेख किया है। इससे पहले भी कई एपिसोड में प्रधानमंत्री हमारे खिलाड़ियों और प्रगतिशील किसानों की तारीफ कर चुके हैं।

हरियाणा में लगभग 10 लाख से अधिक लोगों ने सुना मन की बात कार्यक्रम – मनोहर लाल ने कहा कि आज इस 100वें एपिसोड को सुनने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 100 स्थानों पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस प्रकार पुरे हरियाणा में लगभग आज 10 लाख से अधिक लोगों ने प्रधानमंत्री को सुना यह दर्शाता है कि लोग मन की बात कार्यक्रम से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं।

प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर हरियाणा सरकार ने जन जागृति के लिए उठाए कई कदम – कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर हरियाणा सरकार ने भी जन जागृति के लिए कई कदम उठाए हैं। कोविड- 19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जैसे घर घर राशन पहुंचाया, उसी से प्रेरणा लेकर हरियाणा सरकार ने गरीबों व जरूरतमंदों के कल्याण के लिए परिवार पहचान पत्र बनाया है। उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर यदि कोई कार्यक्रम की शुरुआत की जाती है तो उससे जनमानस का जुड़ाव होता है और निश्चित तौर पर अभियान सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को सुना, जबकि देश भर में 3 करोड़ से अधिक लोगों ने इस कार्यक्रम को सुना है। अभी तक के सभी एपिसोड की व्यूअरशिप 100 करोड़ से ज्यादा की रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments