HomeNational Newsमनीष सिसोदिया ने परिवार के साथ हनुमान जी के दर्शन कर लिया...

मनीष सिसोदिया ने परिवार के साथ हनुमान जी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद जेल से बाहर आए हैं। जले से बाहर आते हैं उन्होंने राहत की सांस ली और परिवार के साथ वक्त गुजारा। वहीं मनीष सिसोदिया शनिवार सुबह अपने परिवार के साथ हनुमान मंदिर पहुंचे यहां पर उन्होंने हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनकी पत्नी, बच्चे और मां भी उनके साथ थीं।

इससे पहले मनीष सिसोदिया से मिलने के लिए दिल्ली सरकार में मंत्री सौरव भारद्वाज और आतिशी सुबह उनके घर पहुंचे। सिसोदिया जब मंदिर पहुंचे तो राज्यसभा सांसद संजय सिंह, मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी भी उनके साथ मौजूद थीं। सिसोदिया सुबह 10:15 बजे दिल्ली के प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे। वहां करीब 20 से 25 मिनट तक सिसोदिया हनुमान मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया। बाद में वह आम आदमी पार्टी दफ्तर में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिले।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी की विधायक और विधानसभा कि डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान ने कहा है कि यह लोकतंत्र की बड़ी जीत है। मनीष सिसोदिया को फर्जी मामले में फंसा इनते दिनों तक जेल में बंद रखा गया। कोर्ट ने बीजेपी के गाल पर तमाचा मारने का काम किया है। उनके आने से आम आदमी पार्टी को बड़ी मजबूती मिलेगी। फर्जी मुकदमों में ज्यादा दिन लोगों को जेल में नहीं रख सकते हैं। ऐसा कोर्ट के निर्णय के बाद सिद्ध हो गया है। दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव में तीन बार का जो रिजल्ट है, वही आम आदमी पार्टी दोहराने जा रही है। सिसोदिया के बाहर आने से कार्यकर्ताओं में काफी जोश है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments