HomeNational Newsमनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत: न्यायिक हिरासत 22 नवंबर तक बढ़ी

मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत: न्यायिक हिरासत 22 नवंबर तक बढ़ी

नई दिल्ली । दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसौदिया की न्यायिक हिरासत 22 नवंबर तक बढ़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार सिसोदिया को एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई केस की सुनवाई 22 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। इस दौरान एएसजी ने अदालत में दावा किया कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में और मोबाइल फोन को नष्ट कर सबूतों के साथ छेड़छाड़ का अपराध दिखाने के लिए ईडी के पास पर्याप्त सबूत हैं।

इसलिए जमानत न दी जाये। गौरतलब है कि मार्च में ईडी ने सीबीआई की एफआईआर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था, तब से सिसोदिया हिरासत में हैं। दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा मई और जुलाई में अलग-अलग जमानत याचिकाओं में जमानत देने से इनकार करने के बाद आप नेता ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments