HomeNational Newsमनीष सिसोदिया और संजय सिंह को कोर्ट से लगा बड़ा झटका

मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को कोर्ट से लगा बड़ा झटका

नई दिल्ली । दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से आम आदमी पार्टी (आप) और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व राज्यसभा सांसद संजय सिंह को झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने दोनों नेताओं की न्यायिक हिरासत 7 मार्च 2024 तक बढ़ा दी है। सिंह और सिसोदिया को उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था।

सीबीआई ने पिछले साल 26 फरवरी को अब खत्म हो चुकी दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के लिए सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बाद में उन्हें 9 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया, जब वह तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में थे। 4 अक्टूबर को संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया था। ईडी ने कोर्ट को बताया था कि संजय सिंह दिल्ली की आबकारी नीति में शराब समूहों से रिश्वत वसूलने की साजिश का हिस्सा थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments