HomeNational News बड़ा हादसा : निर्माणाधीन फार्म हाउस का ऊपरी हिस्सा गिरा,6 मजदूरों की...

 बड़ा हादसा : निर्माणाधीन फार्म हाउस का ऊपरी हिस्सा गिरा,6 मजदूरों की मौत

इंदौर । मध्य प्रदेश की कारोबारी राजधानी इंदौर के महू इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ। यहां निर्माणाधीन फार्म हाउस का ऊपरी हिस्सा ढहने से उसके नीचे छह से ज्यादा मजदूर दबे गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार, महू के चोरल इलाके में एक फार्म हाउस का निर्माण कार्य चल रहा है। तभी रात में ही फार्म हाउस का ऊपरी हिस्सा गिर गया और मजदूर उसके नीचे दब गए।लोगों के अनुसार देर रात को हुए हादसे की जानकारी शुक्रवार की सुबह लगी। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है और जेसीबी की मदद से मलबा हटाने के साथ राहत और बचाव कार्य जारी है। मलबे के नीचे दबे मजदूरों को निकाला जा रहा है। इस हादसे में कई मजदूरों की मौत की आशंका है।

ज्ञात हो कि इन दिनों बारिश का दौर जारी है और लगातार हादसे हो रहे हैं। एक ओर जहां पुराने और जर्जर मकानों के गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं, वहीं इंदौर में निर्माणाधीन फार्म हाउस में हादसा हुआ है। पिछले दिनों रीवा जिले में स्कूल की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई थी। इसके अलावा सागर जिले में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करते समय बच्चों पर दीवार गिर गई थी। इस हादसे में नौ बच्चों की मौत हुई थी। इन दो बड़े हादसों के बाद राज्य में जर्जर और कमजोर मकान के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments