HomeNational Newsमध्य प्रदेश में बड़ा हादसा : बच्चों पर गिरी दीवार, 9 बच्चों...

मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा : बच्चों पर गिरी दीवार, 9 बच्चों की मौत

सागर । मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहपुर में रविवर को दीवार गिरने से करीब 8 बच्चों की मौत हो गई। इस घटना में कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हरदौल मंदिर में हुए हादसे के दौरान एकत्रित बच्चे मिट्टी के शिवलिंग बनाने में व्यस्त थे। तभी अचानक भरभरा कर एक दीवार गिर गई।जानकारी अनुसार शाहपुर स्थित हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण एवं भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा। इसी बीच आज रविवार, 4 अगस्त को शिवलिंग बनाने के लिए बच्चे एकत्रित हुए थे। अवकाश के चलते 8 से 14 साल उम्र के अनेक बच्चे यहां शिवलिंग बनाने पहुंचे थे। बच्चे शिवलिंग निर्माण में व्यस्त थे तभी अचानक मंदिर परिसर के पास स्थित करीब पचास साल पुरानी कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई। दीवार की चपेट में आए बच्चों में से करीब 9 बच्चों की मौत हो गई, जबिक अनेक घायल बताए गए हैं।

गौरतलब है कि सावन महीने में हरदौल मंदिर में रोजाना मिट्टी के शिवलिंग बनाए जा रहे हैं। इस दौरान भागवत कथा का आयोजन भी चल रहा था। रविवार को छुट्टी होने के कारण अधिक संख्या में बच्चे मंदिर परिसर में मौजूद थे। तभी यह हादसा घटित हो गया। घटना से चारों ओर चीख-पुकार मच गई और तत्काल ही दीवार के मलबे को हटाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया। हादसे की सुचना मिलते ही नगर परिषद, पुलिस और नगर वासियों ने राहत कार्य युद्ध स्तर पर शुरु कर दिया। घायलों को अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया है। सागर में पिछले 24 घंटे से जारी वर्षा के कारण कच्चे मकानों व दीवारों के गिरने की आशंका बढ़ गई है। सागर में 104 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा मुआवजे की घोषणा – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त कर मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये बतौर आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments