मुंबई । महाराष्ट्र में अगले पांच दिनों तक बेमौसम बरसात होने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा दी गई है। इस दरम्यान आसमानी बिजलियां भी कड़केंगी। बताया गया है कि पुणे समेत पश्चिम महाराष्ट्र के कई हिस्सों में आज बरसात की शुरुआत हो चुकी है। विदर्भ के वाशिम और बुलढाना में भी ओले गिर रहे हैं, बरसात हो रही है। इस तरह मराठवाड़ा, विदर्भ, पश्चिम महाराष्ट्र और उत्तर महाराष्ट्र के कई हिस्सों में आसमान में बादल छा गए हैं और कभी भी बरसात शुरू हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक इसी तरह के मौसम के बने रहने का अंदाज जाहिर किया है। बेमौसम बरसात से किसानों को होने वाले नुकसान से सतर्क रहने के लिए सावधान कर दिया गया है।
महाराष्ट्र के पुणे, सातारा, अहमदनगर, नासिक, धुले, जलगांव, कोल्हापुर, सांगली, बीड, छत्रपति संभाजी नगर, जालना, बुलढाना, वाशिम, अकोला, अमरावती, यवतमाल, नागपुर जिलों में अगले पांच दिनों तक मूसलाधार बरसात होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र से तमिलनाडू तक कम दाब का क्षेत्र तैयार होने की वजह से राज्य में अचानक मौसम बदल रहा है ।
तेलंगाना से दक्षिण तमिलनाडू तक कम दाब की पट्टी फैली हुई है। इस वजह से मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और मराठवाड़ा में बादल गरजने के साथ बारिश होने के आसार जताए गए हैं। इन जिलों में अगले पांच दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। कोंकण में फिलहाल मौसम सूखा ही रहने वाला है । यह अनुमान मौसम विभाग के पुणे कार्यालय की ओर से लगाया गया है।