HomeNational NewsMaharashtra Assembly Elections : NCP ने 38 उम्मीदवारों के नाम किए...

Maharashtra Assembly Elections : NCP ने 38 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित,बारामती से चुनाव लड़ेंगे अजित पवार

मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को एनसीपी अजित पवार गुट ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 38 उम्मीदवारों के नाम हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार बारामती से चुनाव लड़ेंगे। यह बारामती लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। बारामती लोकसभा सीट शरद पवार की पारंपरिक सीट है। यहां से इस बार उनकी बेटी सुप्रिया सुले लोकसभा चुनाव जीती थीं। सुप्रिया ने अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को हराया था। इससे पहले मंगलवार देर रात शिवसेना (शिंदे गुट) ने 45 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी।

सीएम एकनाथ शिंदे कोपड़ी पाचपाखाडी से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, मंत्री उदय सामंत को रत्नागिरी से चुनाव मैदान में उतारा है। महायुति ने अब तक 182 नामों का ऐलान किया है। इसमें बीजेपी के 99, शिवसेना (शिंदे गुट) के 45 और अजित गुट के 38 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर इसके परिणाम आएंगे। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को को खत्म हो रहा है। महाराष्ट्र में महायुति, बीजेपी और एनसीपी अजित गुट की सरकार है। एंटी इन्कम्बेंसी और 6 बड़ी पार्टियों के बीच बंटने वाले वोट को साधना पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती है। सीएम एकनाथ शिंदे ने जून 2022 में तत्कालीन उद्धव सरकार से बगावत की थी।

बीजेपी के समर्थन से वे सीएम बने थे। ऐसे में शिंदे के नेतृत्व में यह पहला विधानसभा चुनाव है। जलगांव की एरंडोल सीट से मौजूदा विधायक चिमनराव पाटिल को टिकट नहीं दिया गया है। उनकी जगह अमोल चिमनराव पाटिल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, अमरावती की दरियापुर विधानसभा सीट से अभिजीत अडसुल को उम्मीदवार बनाया गया है। आनंदराव अडसुल शिवसेना के पूर्व सांसद हैं। हालांकि, पहले ऐसी चर्चा थी कि यहां से बीजेपी की नवनीत राणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। मंत्री उदय सामंत को रत्नागिरी से, जबकि उनके भाई किरण सामंत को राजापुर से उम्मीदवार बनाया गया है। इस बीच, दिवंगत सेना विधायक अनिल बाबर के बेटे सुहास बाबर को खानापुर से उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने पांच विधायकों के टिकट काटे हैं। सूची में किसी मुस्लिम प्रत्याशी का नाम नहीं है। बीजेपी ने मुंबई में 16 विधायकों में से 14 को दोबारा टिकट दिया है। 2019 में बीजेपी का समर्थन करने वाले तीन निर्दलीय विधायकों को भी टिकट दिय गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments