HomeNational Newsमहालक्ष्मी योजना गरीब महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी : सोनिया गांधी

महालक्ष्मी योजना गरीब महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी : सोनिया गांधी

नई दिल्ली । कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने कहा है कि देश की महिलाएं वर्तमान में आसमान छूती महंगाई के कारण बड़े संकट से गुजर रही हैं। इस समय में कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना उनके लिए वरदान साबित होगी।
सोनिया गांधी ने कहा, नमस्ते मेरी प्यारी बहनों, स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत बनाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है, हालांकि आज हमारी महिलाएं भयंकर महंगाई से परेशान हैं। उनकी मेहनत और तपस्या के साथ न्याय करने के लिए कांग्रेस क्रांतिकारी कदम लेकर आई है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की केंद्र में सरकार बनने पर गरीब परिवारों की महिलाओं को हर साल एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी। कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ है। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा आज हमारी महिलाएं भयंकर महंगाई के बीच संकट का सामना कर रही हैं। उनकी मेहनत और तपस्या के साथ न्याय करने के लिए कांग्रेस एक क्रांतिकारी कदम लेकर आई है। कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना में हम गरीब परिवारों की एक महिला को हर साल एक लाख रुपए देने वाले है।  गांधी ने कहा कर्नाटक और तेलंगाना में पहले ही हमारी गारंटियों ने करोड़ों परिवारों की जिंदगी बदल दी है। चाहे मनरेगा हो, सूचना का अधिकार हो, शिक्षा का अधिकार हो या भोजन सुरक्षा हमारी योजनाओं से कांग्रेस पार्टी ने लाखों भारतीयों को ताकत दी है। महालक्ष्मी हमारे इस काम को आगे बढ़ाने की सबसे नई गारंटी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments