HomeUP Newsमाफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल की जेल,5 लाख रुपये का जुर्माना...

माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल की जेल,5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया

गाजीपुर । गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में बांदा जेल में बंद माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को दोषी करार देकर 10 साल की सजा और 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके पहले भी अंसारी को एक अन्य केस में 10 साल की सजा हो चुकी है। मुख्तार पर चंदौली में 1996 में कोयला कारोबारी नंदकिशोर रूंगटा अपहरण व हत्या कांड और कृष्णानंद राय हत्या कांड को जोड़कर गैंग चार्ट बनाया गया था।

बता दें कि मामले में 1 अप्रैल को ही न्यायाधीश दुर्गेश कुमार की एमपी-एमएलए में बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। पहले फैसला 15 अप्रैल को आना था, लेकिन जज के अवकाश पर होने की जगह 29 अप्रैल की नई तारीख दी गई थी। कोर्ट ने मुख्तार को अंसारी को दोषी मनाकर सजा सुनाई है। अगर उनके भाई अफजाल अंसारी को दो साल या उससे अधिक की सजा होती है, तब उनकी सांसदी जाएगी।

गौरतलब है कि वर्ष 2005 में बसनिया चट्टी में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय सहित 7 लोगों की हत्या की गई थी। इस मामले में सांसद अफजाल अंसारी और माफिया मुख्तार अंसारी पर 2007 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। गैंग चार्ट में अंसारी पर कृष्णानंद राय हत्याकांड का मामला दर्ज है। जबकि मुख्तार पर कृष्णानंद राय के अलावा नंदकिशोर रूंगटा अपहरण व हत्या कांड का भी मामला है।

मुख्तार को हुई सजा के बाद मऊ जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मऊ क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा ने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त शुक्रवार को ही कर दी गई थी। इतना ही नहीं दंगा नियंत्रण का रिहर्सल भी किया गया था। फिलहाल सब कुछ नियंत्रण में है और विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments