HomeNational Newsमद्रास हाईकोर्ट की सनातन धर्म को लेकर राज्य सरकार को लगाई फटकार

मद्रास हाईकोर्ट की सनातन धर्म को लेकर राज्य सरकार को लगाई फटकार

चेन्नई । मद्रास हाई कोर्ट ने सनातन धर्म के मुद्दे पर शासन के मुख्य पदों पर बैठे लोगों द्वारा की जा रही, अनावश्यक टिप्पणियों को लेकर चेतावनी जारी की है। एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों के विभाजनकारी बयानों को लेकर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए। हाई कोर्ट ने पुलिस के ढीले रवैया पर कड़ी फटकार लगाई है।

हाईकोर्ट ने कहा मुख्य पदों पर बैठे हुए लोगों को सामाजिक बुराइयों को मिटाने की ओर ध्यान देना चाहिए। नाकी बुराइयां बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहिए। हाईकोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है, कि जो विचारधारा जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम करते हैं। उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए। चाहे वह कितने ही महत्वपूर्ण पदों पर बैठे हों। उल्लेखनीय सनातन धर्म को लेकर डीएमके के कुछ मंत्रियों ने बयान दिए थे इस पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments