HomeNational Newsएलपीजी सिलेंडर के भाव बढ़े

एलपीजी सिलेंडर के भाव बढ़े

नई दिल्ली । तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 सितंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दी हैं। वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 1 सितंबर को सुबह 6 बजे से यह नई दर लागू हो चुकी है। र‎विवार से दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो चुका है। दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये, जबकि कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1764.50 रुपये से बढ़ाकर अब 1802.50 रुपये कर दिया गया है। यानी राजधानी दिल्ली में प्रति सिलेंडर 39 रुपये और कोलकाता में 38 रुपये की वृद्धि हुई है।

मुंबई में 19 किलो वाले इस सिलेंडर की कीमत 1644 रुपये हो गई है, जो अगस्त में 7 रुपये बढ़कर 1605 रुपये की गई थी। चेन्नई में भी 1817 रुपये में मिलने वाला कॉर्मशियल सिलेंडर अब 1855 रुपये का हो चुका है। इस साल तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कई बार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ाई हैं, वहीं लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से महिला दिवस पर बड़ी राहत दी गई थी। इस साल मार्च के महीने में सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपये तक घटाए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments