HomeNational Newsआज से LPG सिलेंडर हुआ सस्ता

आज से LPG सिलेंडर हुआ सस्ता

नई दिल्ली। एलपीजी ‎सिलेंडर 1 जून से सस्ता हो गया है। हालांकि ये राहत सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर में ही मिली है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में किसी भी तरह का बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिला है। एलपीजी सिलेंडर के दामों में करीब 172 रुपए की कटौती की गई है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। दिल्ली में 1 जून से कमर्शियल सिलेंडर 83.5 रुपए सस्ता हुआ है। कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1773 रुपए हो गई है। वहीं घरेलू एलपीजी की कीमत 1103 रुपए पर बरकरार है।

वहीं कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर का भाव 1875.50 रुपए हो गया है, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ये भाव 1725 रुपए पहुंचे हैं और चेन्नई में एलपीजी सबसे महंगा यानी 1937 रुपए में मिलेगा। 1 जून से देश भर के अलग-अलग शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम- लेह- 1340, आईजोल 1260, भोपाल 1108.5,जयपुर 1106.5, बेंगलुरु 1105.5, दिल्ली 1103, मुंबई 1102.5, श्रीनगर 1219, पटना 1201, कन्याकुमारी 1187, अंडमान – 1179, रांची 1160.5, देहरादून 1122, चेन्नई 1118.5, आगरा 1115.5, चंडीगढ़ 1112.5, विशाखापट्टनम 1111, अहमदाबाद 1110, शिमला 1147.5, डिब्रूगढ़ 1145, लखनऊ 1140.5, उदयपुर 1134.5, इंदौर में 1131 और कोलकाता में 1129 रुपए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments