HomeNational Newsलोस चुनाव : पंजाब में कांग्रेस और आप के बीच नहीं होगा...

लोस चुनाव : पंजाब में कांग्रेस और आप के बीच नहीं होगा सीटों का बंटवारा

नई दिल्ली । पांच राज्यों में लोकसभा सीट शेयरिंग को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुई बैठक को दोनों दलों के नेताओं ने बेहतर बताया। कांग्रेस पदाधिकारी मुकुल वासनिक के आवास पर हुई बैठक के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा, कि गठबंधन पर चर्चा बहुत अच्छी चल रही है, लेकिन गठबंधन की बातचीत की हर बिंदु पर टिप्पणी नहीं की जा सकती।

सीट शेयरिंग पर दोनों दलों के नेताओं के बीच यह दूसरे दौर की चर्चा थी। आम आदमी पार्टी की ओर से राघव चड्ढा के साथ मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज, आप के संगठनात्मक सचिव और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक भी शामिल हुए। पहले पहली बैठक में भी यही नेता शामिल हुए थे। बैठक में सलमान खुर्शीद और मुकुल वासनिक के अलावा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ही विपक्ष के इंडिया गठबंधन के घटक हैं। आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने पहले कहा था कि दोनों पार्टियां दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और गोवा में सीट बंटवारे पर चर्चा कर रही हैं। हालांकि, सूत्रों ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस और आप के बीच सीटों का बंटवारा नहीं होगा और दोनों पार्टियां इस बात पर सहमत हो गई हैं। कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि दोनों दलों के बीच बातचीत पटरी पर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments