चंडीगढ़/अलावलपुर/ जालंधर : अलावलपुर में सैनीटेशन सुविधाओं के सुधार की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डा.रवजोत सिंह ने 10.61 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सीवरेज प्रोजैक्ट का नींव पत्थर रखा ।इस मौके लोगों को संबोधित करते हुए स्थानीय निकाय मंत्री ने बताया कि इस प्रोजैक्ट का उद्देश्य सीवरेज सम्बन्धित लोगों की लंबे समय से चली आ रही माँग को पूरा करते अलावलपुर को पंजाब में सबसे साफ़- सुथरा बनाना है।
डा.रवजोत सिंह ने आगे बताया कि इस प्रोजैक्ट के द्वारा 10452 आबादी को कवर किया जाएगा, जिसमें 896 मीटर इंटरसैपटिंग सीवरेज लाईन, एक 2 एम.एल.डी. सामर्थ्या वाला सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट, मेन पम्पिंग स्टेशन, 100 मीटर राइजिंग लाईन और एक स्क्रीनिंग चैंबर शामिल है। डा. रवजोत सिंह ने बताया कि मौजूदा समय गंदे पानी को गाँव के छप्पड़ में फैंका जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस नए प्रोजैक्ट के साथ गंदे पानी को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के द्वारा साफ़ करके फिर सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे गाँव के छप्पड़ को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सकेगा। डा. रवजोत सिंह ने बताया कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए वचनबद्ध है और लोगों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए राज्य में अनेक प्रोजैक्टों की शुरुआत की गई है।
उन्होंने बताया कि विकास कार्यों के लिए फंडों की कोई कमी नहीं है और पंजाब सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे के विकास में नई मिसालों कायम की जा रही है। उन्होंने कहा कि अलावलपुर शहर में लगाए जा रहे इस प्रोजैक्ट ने राज्य के विकास की तरफ एक और मील पत्थर स्थापित किया है। इस मौके पर अन्यों के इलावा अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसवीर सिंह, हलका इंचार्ज जीत लाल भट्टी, प्रधान नगर कौंसिल नीलम रानी, मुख्य इंजीनियर सतनाम सिंह, सुपरडैंट इंजीनियर अशीस राय, कार्यकारी इंजीनियर जतीन वासुदेवा और कार्य साधक अधिकारी नगर कौंसिल अलावलपुर रामजीत सिंह भी मौजूद थे।