HomePunjabस्थानीय निकाय मंत्री ने स्वच्छता में शानदार सेवाएं देने के लिए 23...

स्थानीय निकाय मंत्री ने स्वच्छता में शानदार सेवाएं देने के लिए 23 शख्सियतों को किया सम्मानित

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री पंजाब स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य को साफ़-सुथरा बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। यह बात स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने स्वच्छता में शानदार योगदान देने वाली 23 शख्सियतों को सम्मानित करने के अवसर पर कही। यहाँ म्युनिसिपल भवन में समागम की शुरुआत में स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह और पी.एम.आई.डी.सी की सी.ई.ओ. दीप्ति उप्पल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत जि़ला मोहाली के अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थियों और शहरी स्थानीय संस्थाओं के चुनिंदे सफ़ाई मित्रों, कम्युनिटी फैसीलीटेटरों, सैनेटरी इंस्पेक्टरों, जूनियर इंजीनियरों को प्रशंसा पत्र दिए गए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अच्छा प्रदर्शन करने वाली 23 शख्सियतों को सम्मानित किया गया।

सफ़ाई मित्रों ने घर-घर जाकर अलग किए गए कूड़े को एकत्र करने और कूड़े को अलग करने और एम.आर.एफ में कूड़े की प्रोसेसिंग करने के लिए नागरिकों को प्रेरित करने और कम्युनिटी फैसिलीटेटरों को कूड़े को अलग करने और मैटीरियल रिकवरी के सही काम-काज को सुनिश्चित बनाने के लिए उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सम्मानित किया गया है।
स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने आगे कहा कि सैनेटरी इंस्पेक्टरों को श्री आनन्दपुर साहिब में होला महल्ला और फरीदकोट में ‘बाबा जी फऱीद आगमन’ में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने में शानदार उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। जूनियर इंजीनियरों को अति-आधुनिक ठोस अवशेष प्रबंधन सुविधाओं को डिज़ाइन करने और बनाने में उनके बेमिसाल काम के लिए सराहना की गई।

इसके अलावा अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थियों को सस्टेनेबिलिटी लीडजऱ् प्रोग्राम में हिस्सा लेने और शहरी स्थानीय संस्थाओं को शहरों को साफ़-सुथरे, और अधिक कुशलता से प्रबंधित स्थानों में बदलने के सामूहिक प्रयासों के लिए प्रशंसा प्राप्त की। इसी तरह ही कैबिनेट मंत्री ने राज्य के अंदर चार फायर सर्विस यूनिटों को भी बढिय़ा प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।विजेताओं को समाज के कल्याण के लिए उनके योगदान की महत्ता पर ज़ोर देते हुए बलकार सिंह ने अपने शानदार काम को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्होंने अन्यों को भी इस मुहिम से जुडऩे की अपील की, जिससे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के सपनों वाला ‘रंगला पंजाब’ सृजन किया जा सके। इस अवसर पर पी.एम.आई.डी.सी की सी.ई.ओ. दीप्ति उप्पल ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए स्वच्छता में अपनी शानदार सेवाएं जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया और अन्य शहरी स्थानीय इकाईयों को भी इस मुहिम में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने की अपील की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments