HomeHaryana Newsखेत में सरसों की फसल काट रहे मां बेटे पर गिरी आसमानी...

खेत में सरसों की फसल काट रहे मां बेटे पर गिरी आसमानी बिजली,दोनों की मौके पर ही हुई मौत

बाबैन (राजेश कुमार) – बाबैन थाना के गांव खिडकी विरान में खेत में सरसों की फसल काट रहे मां बेटे पर आसमानी बिजली गिरने से दोनों मां-बेटे की दर्दनाक मौत होने का समाचार है। सरोज पत्नी बलवंत सिंह व उसके बेटे रमन सैनी की आसमानी बिजली से हुई दर्दनाक मौत की सूचना मिलते ही पुरे गांव में सन्नाटा पसर गया और गांव के लोग पीडि़त परिवार को ढांढस बधाने के लिए उनके घर पहुंच रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खिडक़ी विरान निवासी बलवन्त की पत्नी सरोज (52) व उसका बेटा रमन सैनी (28) अपने खेत में सरसों की फसल काट रहे थे।

अचानक मौसम खराब हो जाने से आसमानी बिजली कडक़ का खेत में सरसों काट रहे सरोज व रमन पर गिरी जिससे दोनों मौक पर ही बेहोस होकर खेत में गिर गए। पास ही दुसरे खोत में काम कर रहे बलवन्त को जब घटना का पता चला तो वह तुरंत दौड़ कर मौके पर पहुंचा और उसने शोर मचा दिया। बलवन्त का शोर सुनकर गांव के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए और उन्होंने बेहोश पड़े सरोज व उसके बेटे रमन सैनी को तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बाबैन थाना के एएसआई रणवीर सिंह व हवलदार संजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करने में जुट गई।

रमन सैनी की 2 साल पहले ही शादी हुई थी – रमन सैनी की 2 साल पहले ही शादी हुई थी जिसके एक साल का छोटा सा बच्चा भी है। रमन सैनी दो भाई थे जिनमे रमन छोटा था और दोनों भाई बाबैन में जूस की दुकान चलाकर अपने परिवार का लालन पालन कर रहे थे। आसमानी बिजली गिरने से मां बेटे की अचानक हुई दर्दनाक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। बलवन्त सिंह व उसके परिवार के अन्य सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments