मुंबई : टीम इंडिया के स्टायलिश बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण 49 साल के हो गये। वीवीएस लक्ष्मण के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं। वह स्वयं भी पढ़ाई में बेहद तेज थे। लक्ष्मण भी मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे पर डॉक्टरी छोड़कर क्रिकेटर बन गये। अपने शानदार करियर के बावजूद वह भारत के लिए एक भी विश्वकप नहीं खेल पाए। भारत के लिए 134 टेस्ट और 86 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 8781 और 2338 रन बनाए पर हर बार उन्हें किसी न किसी कारण से विश्व कप टीम में जगह नहीं मिल पायी।
लक्ष्मण ने 1996 में पहला टेस्ट मैच खेला तो पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय 1998 में खेला था। 1992 में पहला प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले वीवीएस लक्ष्मण भारतीय मध्य क्रम की जान थे। लक्ष्मण अपने प्रथम श्रेणी के डेब्यू में शून्य पर आउट हो गए थे। अपने पहले एकदिवसीय में भी वह रन नहीं बना पाये थे। 2001 में ईडन गॉर्डंस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उनकी 281 रन की पारी कौन भूल सकता है। तब भारत ने फॉलोऑन खेलते हुए मैच जीता था।