पटना । बिहार में नीतीश कुमार के पाला बदलते ही लालू व तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जानकारी के अनुसार ईडी की टीम पूछताछ करने दिल्ली से पटना रवाना हो गई है। अब एक बार फिर से बिहार में कुछ दिनों पहले तक उप मुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जांच एजेंसी का शिकंजा बढ़ता दिख रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी ईडी की टीम 29 जनवरी को सुबह पटना पहुंच गई है जिसके बाद से ये संभावना जताई जा रही है कि केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के दिल्ली जोन ब्रांच के द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करेगी।
जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक जमीन के बदले नौकरी देने वाले घोटाला मामले में ये कार्रवाई करेगी। पूछताछ की प्रक्रिया को पूरा करने से पहले शनिवार 27 जनवरी की देर शाम तक जांच एजेंसी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में तैयारी की जा रही थी। इस केस के तफ्तीशकर्ताओं के द्वारा सवालों की सूची तैयार की गई है। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि एक चार्जशीट भी दायर हो चुकी है। दायर चार्जशीट पर दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट ने 27 जनवरी को संज्ञान ले लिया गया है। हालांकि इस मामले में 9 फरवरी को अगली सुनवाई होगी।
बताया जा रहा है कि 9 फरवरी को उन तमाम आरोपियों को कोर्ट में पेश होना है जिनके खिलाफ जांच एजेंसी ईडी के द्वारा चार्जशीट दाखिल की गई थी। हालांकि उस चार्जशीट में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को आरोपी नहीं बनाया गया था। सूत्र बताते हैं कि इस मामले में तफ्तीश का दायरा काफी आगे बढ़ सकता है। अभी लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव समेत कुछ अन्य आरोपियों से पूछताछ करना बाकी है। सूत्रों ने ये भी बताया हैं कि जमीन के बदले नौकरी देने और उससे जुड़े भ्रष्टाचार मामले में जल्द ही सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की जा सकती है। इसमें लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया जा सकता है।