मुंबई । लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर अब शिंदे सरकार ‘लाडला भाई योजना’ शुरू करने जा रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में यह नई स्कीम शुरू करने की घोषणा की है। सीएम शिंदे आषाढ़ी एकादशी के मौके पर पंढरपुर के विट्ठल मंदिर में दर्शन करने करने आए थे। यहां महापूजा के बाद सीएम शिंदे ने योजना की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री लाडली बहन के बाद ‘लाडला भाई योजना’ की जानकारी देकर सीएम शिंदे ने बताया कि 12वीं पास करने वाले युवाओं को महाराष्ट्र सरकार हर माह 6 हजार रुपये देगी। वहीं डिप्लोमा करने वाले युवाओं को 8 हजार और ग्रेजुएट युवाओं को 10 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि युवाओं को एक साल तक किसी फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप करने का मौका दिया जाएगा। इससे युवाओं को काम का अनुभव मिलेगा और अनुभव के आधार पर नौकरी मिलेगी। दरअसल महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मुख्यमंत्री शिंदे के इस ऐलान को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। लोकसभा चुनाव के नतीजे में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी की सत्ताधारी महायुति गठबंधन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। इसके पीछ बेरोजगारी और युवाओं में बढ़ती नाराजगी को बड़ी वजह बताया गया था। उधर विपक्षी महाविकास आघाड़ी गठबंधन भी लगातार ही बेरोजगारी का मुद्दा उठाता रहा है। इसके बाद शिंदे सरकार के इस ऐलान को विपक्षी के इसी हथियार की तोड़ के रूप में देखा जा रहा है।