हिसार, (मनमोहन शर्मा): हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक का आज गांव कुलेरी में पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। सैकडों की संख्या में बाइकों, ट्रैक्टरों के काफिले में शामिल मंत्री अनूप धानक खुद भी ट्रैक्टर चलाकर गांव में पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने 21 लाख की अनुदान राशि से निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया तथा 21 लाख रुपए की अनुदान राशि और देने की घोषणा की। इसके बाद श्रम मंत्री अनूप धानक ने गांव गुराना में आर्य व्रत गौ-संस्थान गौशाला में 11 लाख रुपए की अनुदान राशि से निर्मित शैड का भी उदघाटन किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान हित में बेहतरीन योजनाएं लागू की हैं, भावांतर भरपाई योजना के माध्यम से किसानों को सब्जियों के लाभकारी मूल्य दिये जा रहे हैं। पहले किसानों को खराबे के मुआवजे के लिए चक्कर काटने पड़ते थे, जबकि अब किसानों के खातों में खराबे की मुआवजा राशि सीधी डाली जा रही है। फ़सल खरीद प्रक्रिया और भुगतान के मामले में हरियाणा अग्रणी प्रदेश है। सरकार द्वारा बिना भेदभाव, बिना भ्रष्टाचार और बिना क्षेत्रवाद के चंहुमुखी विकास करवाया गया है।
उकलाना क्षेत्र का भी सम्पूर्ण विकास हुआ है, चाहे वो स्वास्थ्य क्षेत्र हो या बिजली, पानी अथवा रोजगार का क्षेत्र हो, विकास के किसी मामले में उकलाना पीछे नही रहा है। इस मौके पर जेजेपी जिलाध्यक्ष अमित बूरा, हलकाध्यक्ष अनिल बालकिया, रामकुमार, अमर सिंह बूरा, प्रताप, मा. बलराज कुंडू, बबलु गोदारा, जगदीप कुंडू, भूरिया, सतीश पूनिया, ओमप्रकाश, गुगन सिंह, मान सिंह, जय सिंह, अनूप, नेकीराम, संदीप कुंडू, राजाराम, तेजा किरोड़ी, गबबु किरमारा,कृष्ण गोदारा, मांगेराम गोदारा, शमशेर, धर्मबीर, सुरेश सहारन, बलराज सहारण, रतन भाकर आदि उपस्थित थे।