HomeSportगौतम गंभीर के कोच बनने पर कुंबले का जबाव

गौतम गंभीर के कोच बनने पर कुंबले का जबाव

नई दिल्ली । भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक है। बीसीसीआई ने नए कोच के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु कर दी हैं। हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी कुछ भी साफ नहीं किया गया है कि अगला हेड कोच कौन होगा। लेकिन बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर भारतीय टीम के अगले कोच बन सकते हैं। इस पर पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा है कि गंभीर कोच बन सकते हैं, लेकिन उन्हें थोड़ा समय देना होगा। कुंबले ने कहा, आपको गौतम को समय देना होगा। वे निश्चित रूप से कोच बनने के लिए सक्षम है। हम सभी ने गौतम को टीमों को संभालते देखा है।

वह भारत, अपनी फ्रेंचाइजी और दिल्ली के लिए कप्तान रह चुका है। उसके पास ऐसा करने के लिए सभी योग्यताएं हैं। लेकिन, भारतीय टीम की कोचिंग थोड़ी अलग है। आपको गौतम को जमने के लिए समय देना होगा। जैसा कि मैंने कहा, अगर वह यह पद संभालता है,तब उसके पास न केवल मौजूदा टीम बल्कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य को देखने का काम भी होगा। गौतम ने भारत को 2 विश्व कप जिताने में महत्वपूर्ण रोल निभाया था। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में अर्धशतक जड़ा था। वहीं वनडे विश्व कप 2011 के फाइनल में उन्होंने 97 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। फाइनल मुकाबले में उनका यह योगदान आज भी याद किया जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments