HomeNational Newsकेरल विस्फोट: सीएम ‎विजयन ने बम धमाके की जांच के ‎लिए 20...

केरल विस्फोट: सीएम ‎विजयन ने बम धमाके की जांच के ‎लिए 20 सदस्यीय टीम बनाई

कोच्चि । केरल में रविवार को हुए बम धमाकों की जांच के ‎लिए सीएम ‎पिनाराई ने 20 सदस्यीय टीम बनाई है। इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि सोमवार को मामले को लेकर एक सर्वदलीय बैठक होगी। गौरतलब है कि डोमिनिक मार्टिन नाम के एक शख्स ने रविवार को धमाकों जिम्मेदारी ली है और त्रिशूर जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। हालांकि, अभी पुलिस ने मामले में उसकी संलिप्तता की पुष्टि नहीं की है। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।

केरल के पुलिस महानिदेशक शेख दरवेश साहेब ने पुष्टि की कि कलामासेरी क्षेत्र में कन्वेंशन सेंटर में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के कारण धमाके हुए थे। इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस समय ये धमाके हुए उस समय कन्वेंशन सेंटर यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना चल रही थी। धमाका हॉल के बीचों बीच में हुआ। बता दें ‎कि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज आखिरी दिन था। धमाका कैसे हुआ और इसके क्या कारण रहे, यह अभी पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है ‎कि जिस हॉल में यह धमाका हुआ उसकी क्षमता 2 हजार लोगों की हैं, और धमाके के समय यहां 100-150 अधिक लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments