HomeNational Newsदिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते केजरीवाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते केजरीवाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली । सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश और निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्र सरकार की तरफ से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण-IV को लागू कर दिया है।गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ी समस्या बना हुआ है। दिल्ली और एनसीआर के ऐसे कई इलाके हैं जहां हवा की गुणवत्ता यानी वायु गुणवत्ता गिरकर करीब 500 या कई जगहों पर इससे भी ज्यादा पहुंच गई है।

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कितना खतरनाक है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह विश्व स्वास्थ्य संगठन की तय सीमा से करीब 100 गुणा ज्यादा है। रविवार की दोपहर दिल्ली के वजीरपुर इलाके में का स्तर 859 आंका गया। जो बेहद खतरनाक स्तर माना जाता है। अगर बात पीएम 2।5 के स्तर की करें तो दिल्ली-एनसीआर में मौजूदा समय में ये विश्व स्वास्थय संगठन द्वारा तय मानक से 96।2 गुणा ज्यादा है।

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए राज्य सरकार ने 5वीं तक के सभी स्कूल 10 नवंबर तक बंद किये जाने का निर्णय दिल्‍ली सरकार ने लिया है। हालांकि 6-12 वीं तक के स्कूलों को कोई आदेश नहीं दिया गया है, लेकिन उनको विकल्प दिया गया है कि वे चाहें तो ऑनलाइन क्लास चला सकते हैं। इस बारे में दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने जानकारी दी। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनज़र 5 नवंबर तक पांचवीं तक के स्कूल बंद किए गए थे। अब इसे बढ़ाकर 10 नवंबर कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments