HomeNational Newsमौसम के बदलते मिजाज को देखकर केदारनाथ यात्रा को 3 मई तक...

मौसम के बदलते मिजाज को देखकर केदारनाथ यात्रा को 3 मई तक रोका गया

ऋषिकेश । मौसम के बदलते मिजाज और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखकर समुचित व्यवस्था न होने के कारण राज्य सरकार ने केदारनाथ यात्रा को आगामी तीन मई तक के लिए रोक दी है। इसके साथ ही ऋषिकेश के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर केदारनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन बंद किया है, जिससे यात्रियों की भीड़ को निंयत्रित कर सके। वहीं, सोमवार को केदारनाथ में जमकर बर्फबारी हुई है।

अपर आयुक्त गढ़वाल प्रशासन ने बताया कि बाबा केदारनाथ की यात्रा के प्रति भक्तों के उत्साह को देखकर भारी संख्या में भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। धाम में यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था न होने के कारण और खराब मौसम की वजह से ठहरने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखकर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावनाओं के कारण पर्यटन विभाग ने आगामी तीन मई तक के लिए केदारनाथ यात्रा के लिए किए जा रहे रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है।

ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप के रजिस्ट्रेशन अधिकारी ने बताया कि बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए बड़ी संख्या में भक्त रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंच रहे हैं। मौसम के रुख को देखकर फिलहाल यात्रियों को जानकारी देकर केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए तीन मई के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने की सलाह दी जा रही है। साथ ही तीन मई के बाद बाबा केदारनाथ की यात्रा के लिए पर्यटन विभाग तारीख तय करेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments