HomeNational Newsजेपी नड्डा को मिली बड़ी जिम्मेदारी,राज्यसभा में बनाए गए सदन के नेता

जेपी नड्डा को मिली बड़ी जिम्मेदारी,राज्यसभा में बनाए गए सदन के नेता

नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया है। इस महीने की शुरुआत में, नड्डा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का पदभार संभाला था। उन्हें रसायन और उर्वरक मंत्रालय भी सौंपा गया था। सदन के नेता के रूप में नड्डा पीयूष गोयल की जगह लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के दौरान पीयूष गोयल राज्यसभा में सदन के नेता रहे थे।

मंत्रियों के शपथग्रहण के बाद से ही ऐसी अटकलें थीं कि जेपी नड्डा भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ देंगे, जब उन्होंने 2020 में मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जगह ली थी। हालांकि, इसपर पार्टी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है और ऐसा लगता है कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर भी बने रहेंगे। पार्टी कानूनों के मुताबिक, सभी राज्यों के 50 फीसदी में संगठन चुनाव पूरा होने के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है, जो लगभग छह महीने तक चलने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments