नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी को 31 जनवरी का समय दिया है। इस संबंध में ईडी को उनकी ओर से एक मेल भेजा गया है, जिसकी जानकारी पार्टी के सूत्रों ने दी है।
इसके मुताबिक 27 जनवरी को ईडी ने सीएम सोरेन को पत्र लिख मामले के संबंध में पूछताछ के लिए 29 या 31 जनवरी की तारीख में पेश होने को कहा था। इसी बीच ईडी की टीम सोमवार को दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर भी पहुंची थी। गौरतलब है कि जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी 20 जनवरी को रांची में सीएम सोरेन से उनके आधिकारिक आवास पर पूछताछ कर चुकी थी।