HomeNational Newsनई संसद भवन को देखकर बहुत गर्व हो रहा: अक्षय कुमार

नई संसद भवन को देखकर बहुत गर्व हो रहा: अक्षय कुमार

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। हाल ही में पीएम मोदी ने नए संसद भवन का एक वीडियो क्लिप शेयर किया और देशवासियों से वाइस ओवर कर शेयर करने की अपील। अब इस वीडियो को अपने बेहतरीन वाइस ओवर के साथ शाहरुख खान और अक्षय कुमार ने शेयर किया है, जिसे रीट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अभिनेता शाहरुख खान ने बेहतरीन वॉइस ओवर के साथ नई संसद भवन का एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि हमारे संविधान को बनाए रखने वाले इस महान राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का प्रतिनिधित्व करने वाले और उसके एक व्यक्ति की विविधता की रक्षा करने वाले लोगों के लिए नया संसद भवन कितना शानदार है। नए भारत के लिए एक नया संसद भवन, भारत के गौरव के सदियों पुराने सपने के साथ, जय हिन्द!।

वीडियो के बैकग्राउंड में शाहरुख कह रहे हैं कि यह नया घर इतना बड़ा है कि इसमें देश के हर राज्य, हर प्रदेश, गांव-शहर और कोने-कोने के लिए जगह बन सके। इस घर की बाहें इतनी चौड़ी हों कि देश की हर जाति-प्रजाति हर धर्म को प्यार कर सके। इसकी नजर इतनी गहरी हो कि देश के हर नागरिक को देख सके। जांच सके और उनकी समस्याओं को पहचान सके। जहां सत्यमेव जयते का नारा सिर्फ स्लोगन नहीं बल्कि एक विश्वास हो। जहां अशोक चक्र का हाथी-घोड़ा, शेर और खंभा सिर्फ एक लोगो नहीं बल्कि हमारा इतिहास हो। पीएम मोदी ने भी शाहरुख के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि आपने अपनी भावनाओं को अच्छे से व्यक्त किया है। नया संसद भवन लोकतांत्रिक शक्ति और प्रगति का प्रतीक है। ये परंपरा को आधुनिकता के साथ जोड़ती है।

वहीं अक्षय कुमार ने वीडियो में कहा कि जब मैं बचपन में दिल्ली में रहता था तो अपने माता-पिता के साथ इंडिया गेट के आस-पास घूमने निकलता था। मैं देखता था कि सारी बिल्डिंग अंग्रेजों द्वारा बनाई गई है। आज जब मैं इस नई बिल्डिंग को देख रहा हूं तो मेरा दिल खुशी के मारे झूम रहा है। अक्षय ने वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा कि नई संसद भवन को देख कर बहुत गर्व हो रहा है। मैं चाहता हूं कि ये आने वाले समय में भारत के विकास का प्रतीक बनें। पीएम मोदी ने अक्षय के ट्वीट के जवाब में लिखा कि आपने काफी अच्छे तरीके से अपने विचार व्यक्त किए हैं। हमारी नई संसद वास्तव में हमारे लोकतंत्र का प्रकाश स्तंभ है। यह देश की समृद्ध विरासत और भविष्य की संभावनाओं को दर्शाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments